हरियाणा के कार्यकारी सीएम सैनी का बयान…

नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव की रणनीति पर मंथन करने के लिए रोहतक स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में देर रात तक हाई लेवल की बैठक चली। जिसमें हरियाणा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया व प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली सहित संगठन के बड़े नेताओं ने भाग लिया।

बैठक में रूठों को मनाने व आगामी चुनाव रणनीति के तहत बड़े नेताओं के दौरे हरियाणा चुनाव के दौरान करवाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक खत्म होने के बाद हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जहां अपनी जीत का दावा किया, वहीं कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दोहरे चरित्र के व्यक्ति हैं। देश में आरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं तो विदेश में जाकर आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

नायब सैनी ने कहा कि भाजपा की दस साल की सरकार ने प्रदेश में क्षेत्रवाद, परिवारवाद, भाई भतीजावाद खत्म करने का काम किया है। पहले शक्ल देखकर रेवड़ी देने का काम किया जाता था, वह खत्म करने का काम हमारी दस साल की सरकार ने किया है, जिस प्रकार से लोगों ने केंद्र में मोदी सरकार को बड़े मार्जन से बनाया था। उसी प्रकार से प्रदेश में भी बड़े मार्जन से भाजपा की सरकार बनेगी।

बीजेपी में टिकटों के वितरण के बाद मची भगदड़ पर नायब सैनी बोले कि कांग्रेस में भगदड़ मची ही है। कांग्रेस में तो एक सीट पर चार-चार ने बगावत की है। बीजेपी में कुछ नाराज है, उन्हें मना लिया जाएगा। भूचाल तो कांग्रेस में आया हुआ है, कई-कई लोग बगावत में खड़े है। सैनी ने कहा कि कांग्रेस या आप भारतीय जनता पार्टी के सामने नहीं टिक पाएंगी और भाजपा के मुकाबले में कोई अन्य पार्टी सक्षम नहीं है। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com