उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले बजट सत्र से पहले प्राइवेट सेक्टर में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत के आरक्षण की व्यवस्था कर दी जाएगी। इस बारे में औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत हो रही और उनकी भी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
गोहाना मिलावटी तेल मामले में जांच कमेटी गठित हो चुकी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उप मुख्यमंत्री शनिवार को भिवानी बार एसोसिएशन में आयोजित सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
गोहाना में मिलावटी सरसों तेल सप्लाई से लोगों के बीमार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में शिकायत मिलने पर विभाग के एसीएस ने जांच कमेटी गठित की है। ये कमेटी पता करेगी कि वेयर हाउस, हैफेड गोदाम से लेकर डिपो तक कहां गड़बड़ी हुई है। जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर दुष्यंत ने कहा कि ये सरकार की सोच पर है। जब भी जरूरत महसूस होगी तो मंत्रिमंडल में विस्तार या बदलाव किया जाएगा, लेकिन फिलहाल सभी मंत्रियों का कामकाज सही है।