हरियाणा के रोहतक में मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। ट्रिपल मर्डर आरोपी राहुल बाबा सहित 3 बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए। क्रॉस फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी। तीनों बदमाश इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराए गए थे। इलाज के दौरान यूपी के रहने वाले बदमाश दीपक की मौत की सूचना मिली है लेकिन अभी पुलिस बोलने को तैयार नहीं है।
बता दें कि 19 सितंबर की रात को रोहतक सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड स्थित शराब ठेके के अंदर 3 युवकों की गोलियों मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि 2 अन्य युवक घायल हो गए थे। मृतकों की पहचान बोहर गांव निवासी अमित उर्फ मोनू, जयदीप और विनय के रूप में हुई थी। अमित उर्फ मोनू, कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा का छोटा भाई था। हत्या के बाद राहुल बाबा गैंग के सोशल मीडिया पेज से हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी।