हरियाणा की हवा में जहर: रेड जोन में 5 शहर

हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनती जा रही है। बीते दिन अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 दर्ज हुआ, जो दिल्ली से भी अधिक था। वायु गुणवत्ता के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अंबाला, धारूहेड़ा, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, मानेसर समेत कई शहर रेड जोन में पहुंच गए हैं। प्रदेश के 16 अन्य शहर येलो जोन में हैं, जबकि नारनौल ग्रीन जोन में है। फतेहाबाद जिले में रविवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 329 था। हालांकि, दिन में हवा चलने से शाम तक ये स्तर येलो जोन में आ गया।

28-29 को बदलेगा मौसम

हकृवि, हिसार के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 27 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। हालांकि, 28 और 29 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादलवाही की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि बादलवाही के साथ हवा की गति धीमी रहती है तो वायु में मौजूद धूल और धुएं का स्तर बढ़ सकता है। अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 से 19 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com