सिरसा: वृंदावन नें हुई एक शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। यह अनोखी शादी हरियाणा के सिरसा की रहने वाली ज्योति ने की है। वह पेश से नर्स हैं और बीते एक साल से वृंदावन में रहकर भगवान कृष्ण की भक्ति कर रही है। दरअसल, ज्योति ने अपने प्रिय लड्डू गोपाल से शादी कर ली है। यानी वह भगवना कृष्ण के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।
उनके विवाह में धूमधाम से बारात निकली। सबसे खास बात यह है कि उनके खूबसूरत दूल्हे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। यहां शादी की सभी रस्में निभाई गईं और श्री धाम वृंदावन में हुआ यह विवाह चर्चा का विषय बन गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा की ज्योति भदवार अपने वैवाहिक जीवन से तंग आ चुकी थीं, जिसके बाद उन्होंने भगवान कृष्ण को अपना वर चुना।
ज्योति की उम्र 34 साल है, जो अपने पिता विवेकानंद महाराज और माता वैष्णवी बोरिकर के साथ वृंदावन में रह रही हैं। ज्योति भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त हैं। अब उन्होंने लड्डू गोपाल के साथ शादी कर ली है। विवाह में उनके गुरु डॉक्टर गौतम ने बेटी के रूप में उनका कन्यादान किया। लड्डू गोपाल की बारात में दर्जनों लोग भक्त शामिल हुए हैं।
ज्योति की शादी में एक सामान्य विवाह की तरह सभी रस्में निभाई गईं। शादी के लिए ज्योति से मीरा बनीं और वृंदावन के छह शिखर स्थित हरे कृष्णा धाम सोसायटी में पहुंची। यहां पर बैंड-बाजों के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी की गईं। इस विवाह में दूर-दूर से रिश्तेदार और उनके सगे संबंधी शामिल हुए। मीरा का कहना है कि मुझे रात में जो सपने आते थे, वो दिन की दिन की रोशनी में हकीकत में बदल गए। शादी के बाद देर शाम ज्योति की विदाई हुई। पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने पालनहार को चुना है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
