हरियाणा की बेटी ने माउंट ल्होत्से चोटी को मात्र 20 घंटे 50 मिनट में किया फतह

हिसार के धर्मनगरी गांव बालक की बेटी रीना भट्टी ने मात्र 20 घंटे 50 मिनट में विशाल पर्वतों की दो चोटियों पर तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ाया। उनके मिशन में सहयोगी रहे लवकेश भाटिया ने बताया कि वह तीन महीने से इस मिशन पर जुटी हुई थी।

रीना ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

बता दें कि रीना ने माउंट एवरेस्ट को फतह कर उसकी चोटी पर देश का तिरंगा फहराया है। रीना यही नहीं रुकी, उसने इसके तुरंत बाद माउंट ल्होत्से पर भी तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ा दिया। रीना भट्टी ने मात्र 20 घण्टे और 50 मिनट में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से को फतह करके नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले भी माउंट एलब्रुस को मात्र 24 घंटे में दोनों ओर से फतेह करने वाली देश की पहली बेटी का गौरव रीना भट्टी के नाम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com