देर रात खरखौदा-बरोणा मार्ग पर गश्त कर रही पुलिस टीम पर हमला किया गया। मुठभेड़ में साजिद बालसमंद और सौरभ फरीदपुर को गोली लगी है। घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा में खरखौदा-बरोणा मार्ग पर गश्त कर रही एसटीएफ की टीम ने कार सवार युवकों को शक के आधार पर रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा किया और मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगी है।
घायलों को खरखौदा के अस्पताल में लाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के तार मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग से जुड़े हैं। हालांकि अभी पुलिस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इन्कार कर रही है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ सोनीपत की टीम प्रभारी इंस्पेक्टर योगेंद्र के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। टीम खरखौदा-बरोणा रोड पर मौजूद थी। उसी दौरान एक कार सवार युवक आते दिखाई दिए। जिस पर पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने सीधा एसटीएफ की गाड़ी की तरफ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
उसके बाद कार सवारों ने भागने का प्रयास किया। जिस पर टीम ने उनका पीछा किया और मुठभेड़ में दो युवकों को गोली लगी। उनकी पहचान हिसार के बालसमंद निवासी साजिद, फरीदाबाद के फरीदपुर निवासी सौरभ के रूप में हुई। वहीं उनके तीसरे साथी की पहचान झज्जर के गांव जाखौदा निवासी निवासी जतिन के रूप में हुई है।
दोनों घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। घटना के बाद एसटीएफ व पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि पुलिस मामले को लेकर अभी कुछ नहीं बोल रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ व जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal