हरियाणा के फतेहाबाद शहर के सिरसा रोड पर गांव दरियापुर पुल के ऊपर रविवार सुबह उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की एस्कॉर्ट में तैनात हेडकांस्टेबल हिसार के गांव किराडा निवासी सुनील की गाड़ी में गोली लगने से मौत हो गई। पुल के ऊपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली है। सूचना मिलने पर सदर पुलिस टीम और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।
पुलिस को गाड़ी में ड्राइवर सीट पर रिवाल्वर भी मिला है। इसके अलावा गाड़ी के एयरबैग भी खुले मिले है। हेड कांस्टेबल के गोली लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि गोली कनपटी पर लगी और दूसरी तरफ से निकली है। घटना की सूचना मिलने पर मृतक हेडकांस्टेबल सुनील के परिजन अस्पताल में पहुंचे।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुनील शनिवार शाम को ड्यूटी से घर आया था और रविवार सुबह वापस सिरसा ड्यूटी पर जा रहा था। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल सुनील शुरू से ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा में तैनात था। मृतक सुनील को एक लड़का और एक लडक़ी हैं। वर्ष 2006 में सुनील पुलिस में भर्ती हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal