हरिद्वार में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बिजनेस में पार्टनर रही लड़की के साथ उसी के पार्टनर और सगे भाई, और दोस्तों पर गैंगरेप के आरोप लगे हैं। कोर्ट के आदेश बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेडीमेड गारमेंट कारोबार में साझेदार युवती को स्टॉक दिखाने के बहाने एक गोदाम में ले जाया गया।

आरोप है कि लड़की को नशीली कॉफी पिलाकर गैंगरेप किया गया। र्ट के आदेश पर युवती ने अपने सांझेदार, उसके सगे भाई और एक अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना ज्वालापुर की नंदपुरी कॉलोनी की बताई जा रही है। क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी जान पहचान 2016 में शुभम सैनी निवासी ग्राम डाडा पट्टी भगवानपुर से हुई थी।
धीरे-धीरे उनके बीच अक्सर बातचीत होने लग गई। कुछ माह बाद शुभम के साथ उसने रेडीमेड गारमेंट का कारोबार शुरू कर दिया। आरोप है कि शुभम उसे स्टॉक दिखाने की बात कहकर नंदपुरी में एक मकान में लेकर आया था, जहां उसे कॉफी पिलाई गई, जिसके बाद उसे होश नहीं रहा।
आरोप है कि शुभम, उसके भाई दीपक सैनी व तीसरे युवक ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। होश में आने पर जब उसने शोर मचाया तब उसके साथ गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। उस दौरान शुभम ने उसे झांसा दिया वह उसके साथ शादी कर लेगा, जिसके बाद शुभम ने फिर कई जगह उसे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal