भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थियां हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में विसर्जित करने के लिए रवाना हो चुकी हैं। रविवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी की पुत्री नमिता और नातिन निहारिका परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनकी अस्थियां चुनने के लिए दिल्ली के स्मृति स्थल पहुंची थीं, जहां शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया था। पूरे रीति-रिवाज और मंत्रोचार के बीच अटल बिहारी वायपेयी की अस्थियां एकत्र की गईं।
स्मृति स्थल से तीन कलश में पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियां एकत्र की गई हैं। यहां से एकत्र कर इन्हें दिल्ली के प्रेम आश्रम ले जाया जाएगा। फिर वहां से अस्थियों को सड़क मार्ग के जरिए उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी घाट ले जाया जाएगा। हर की पैड़ी घाट में उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया जाएगा। हर की पैड़ी के अलावा उनकी अस्थियां देशभर की करीब 100 नदियों में विसर्जित करने की योजना है। 21 अगस्त को देश के सभी राज्यों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी।