दिल्ली की हवा बेहद खराब है. वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. प्रदूषण को लेकर बातचीत में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि भारत बहुत बड़ा देश है. हम इसे काबू करने की कोशिश करेंगे. पराली जलाना अपराध है लेकिन वाहन भी, मुख्य रूप से बसें, भी एक मुद्दा है. हमारी नीतियां अच्छी हैं और हम इसे काबू में कर लेंगे. तीन दिन में जब हवा वापस आ जाएगी तब आप इस पर कोई स्टोरी नहीं चलाएंगे.

वहीं स्थिति पर कितने दिनों में काबू पा लिया जाएगा इसको लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “हमें एक बड़ी आबादी से डील करना है. यूके में भी आज से 50 साल पहले तक शौचालय बाहर हुआ करते थे. उन्होंने अच्छा काम किया है, हम और भी अच्छा काम करेंगे.”
वहीं करतारपुर साहिब यात्रा को लेकर उन्होंने कहा, “जल्द ही हम यात्रा के लिए पाकिस्तान रवाना होंगे. मैं पहले जत्थे का हिस्सा हूं.” इसके अलावा हरदीप पुरी ने यू.के. रेफरेंडम 2020, 1984 सिख विरोधी दंगे, धार 370 समते कई मुद्दों को लेकर प्रतिक्रिया दी.
कश्मीर को लेकर उन्होंने कहा, “कश्मीर में अब कम्यूनिकेशन खुला है. आप वहां पर कॉल कर सकते हैं. हालात अब सामान्य हो रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal