महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि उनकी पार्टी एनसीपी के साथ खड़ी है. कांग्रेस और एनसीपी के बीच होने वाली बैठक से पहले उन्होंने ये बयान दिया.

उन्होंन कहा कि हमारे पास आज का समय है. कांग्रेस नेतृत्व एनसीपी के साथ मुलाकात करेगी. सरकार बनाने को लेकर इस बैठक के बाद एक फैसला लिया जाएगा. हम लोग एनसीपी के साथ खड़े हैं.
उधर सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि एनसीपी हमारी पार्टनर है. हमें सबकुछ मिलकर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘’शिवसेना के साथ वैचारिक मतभेद थे लेकिन अब स्मूथनेस है. हमें महाराष्ट्र की स्थिति को भी देखना है क्योंकि राज्य को सरकार चाहिए.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal