हम दिल्ली की 70 सीटो के मुकाबले 48 सीटें जीत रहे: मनोज तिवारी

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे से आने से पहले भारतीय जनता पार्टी को अभी भी जीत की उम्मीद है. एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हम दिल्ली में 48 सीटें जीत रहे हैं. मनोज ने दावा किया कि एग्जिट पोल कई बार फेल होते हैं, हमने ऐसा पंजाब में होता हुआ देखा है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा शाहीन बाग प्रदर्शन पर की गई टिप्पणी पर भी मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है, लेकिन उन्हें पहले ही कड़ा कदम उठाना चाहिए था. आप देखना कि कल चुनाव नतीजे आने के बाद खुद ही शाहीन बाग वाले उठकर चले जाएंगे. जो वहां कल तक बिरयानी भिजवा रहे थे, वो भी अब वापस चले गए.

एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एग्जिट पोल का आंकड़ा तीन बजे तक का है. ऐसे में तबतक तो सिर्फ 30 फीसदी वोट पड़ा था, हमें भरोसा है कि उसके बाद का जो वोट है वो बीजेपी के पक्ष का है.

मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अभी से ही चुनाव आयोग पर सवाल खड़ी कर रही है. क्योंकि प्रशांत किशोर चुनाव के बाद चले गए, इसलिए अब आम आदमी पार्टी को बताने वाला कोई नहीं है. पूरी दिल्ली जानती है कि कहां पर कितना वोट पड़ा है.

बीजेपी नेता ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको बहाना चाहिए…इसलिए अभी से ईवीएम और वोट प्रतिशत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ये AAP का कैसा चरित्र है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com