पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि यह शर्म की बात है कि हमारा देश उन दो देशों में से एक है, जहां अब भी पोलियो मौजूद है।

खान ने इस्लामाबाद में देशव्यापी ‘पोलियो उन्मूलन अभियान’ के उद्घाटन समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि परिजन आगे आकर अपने बच्चों को पोलियो का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि यह “शर्म की बात” है कि पाकिस्तान दुनिया के उन दो देशों में एक है जहां पोलियो अब भी मौजूद है।
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजर ही ऐसे देश हैं, जो अब तक पोलियो पर काबू नहीं पा सके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal