रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर उन्होंने कहा कि इस युद्ध में हर सप्ताह पांच हजार युवा सैनिक मारे जा रहे हैं। ट्रंप ने रूस यूक्रेन युद्ध के लिए पिछली बाइडन सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि ये सब पिछली सरकार में हुआ और उन्होंने ये होने दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की, जिसमें युद्धविराम को लेकर चर्चा की गई। मंगलवार को केनेडी सेंटर बोर्ड डिनर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति की जमकर तारीफ की और उन्हें सज्जन व्यक्ति बताया।
रूस-यूक्रेन युद्ध में हर सप्ताह पांच हजार सैनिकों के मारे जाने का दावा
ट्रंप ने कहा कि ‘एक दिन पहले ही मेरी एक सज्जन व्यक्ति जिनका नाम व्लादिमीर पुतिन है, उनसे बात हुई है। हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई और बातचीत में थोड़ी बहुत तरक्की भी हुई है।’ रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर उन्होंने कहा कि इस युद्ध में हर सप्ताह पांच हजार युवा सैनिक मारे जा रहे हैं। ट्रंप ने रूस यूक्रेन युद्ध को नरसंहार बताया और कहा कि ‘क्या आप यकीन कर सकते हैं? पांच हजार! ये आंकड़े और भी ज्यादा हो सकते हैं क्योंकि हमलों में आम नागरिक भी मारे जा रहे हैं। हम इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं और जो हम कर सकते हैं कर रहे हैं।’
पश्चिम एशिया दौरे को बताया बेहद सफल
ट्रंप ने कहा कि ‘मैंने सैटेलाइट तस्वीरें देखी हैं, जिनमें तबाही दिखाई दे रही है।’ ट्रंप ने रूस यूक्रेन युद्ध के लिए पिछली बाइडन सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि ये सब पिछली सरकार में हुआ और उन्होंने ये होने दिया। ट्रंप ने कहा कि वैसे तो रूस-यूक्रेन युद्ध से अमेरिका का कोई वास्ता नहीं है फिर भी हम लड़ाई रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी तरह पश्चिम एशिया में चल रही लड़ाई भी अमेरिका की नहीं है, लेकिन फिर भी हम कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप ने अपने पश्चिम एशियाई दौरे को बेहद सफल बताया, जहां उन्होंने 1.5 खबर डॉलर के सौदे किए।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
