दिल्ली और आसपास के इलाके में असामाजिक तत्व ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार शाम को भी तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों पर अलग-अलग स्थानों पर पत्थर बरसाए गए, जिससे कई ट्रेनों के खिड़की के शीशे टूट गए। गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन इससे रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं।
शुक्रवार को शाम में पटेलनगर में जम्मू-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस और दयाबस्ती में फिरोजपुर शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर बरसाए गए। वहीं, दिल्ली से गाजियाबाद के बीच रांची राजधानी पर भी पत्थर फेंके गए। इससे यात्रियों और रेल कर्मियों में दहशत का माहौल है।
शताब्दी एक्सप्रेस के सात कोच के दो दर्जन से ज्यादा खिड़कियों के शीशे टूट गए। कई पत्थर ट्रेन में यात्रियों के आसपास जाकर गिरे। अन्य ट्रेनों के शीशों को भी नुकसान हुआ है। घटना की शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ ने संवेदनशील स्थानों पर चौकसी तेज कर दी है। आरपीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal