New Delhi, Feb 19 (ANI): Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal meets Union Home Minister Amit Shah as a courtesy call in New Delhi on Wednesday. (ANI Photo)

हमने 24 से 26 फरवरी तक दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया CM अरविंद केजरीवाल

गृहमंत्री अमित शाह के मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शाहीन बाग पर कोई चर्चा नहीं हुई. केजरीवाल ने कहा कि हमारे बीच दिल्ली के मुद्दों पर बातचीत हुई.

दोनो में सहमति थी कि दिल्ली के लिए मिलकर काम करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह से बहुत अच्छी और सार्थक मीटिंग रही. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद केजरीवाल ने पहली बार शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक मुलाकात हुई.

अमित शाह से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात की. काफी सार्थक और अच्छी बैठक रही. दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई. हम दोनों ही इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए हम साथ काम करेंगे.’’

केजरीवाल ने कहा कि नई सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. बिना एक मिनट भी बर्बाद किए दिल्ली के विकास के लिए हम फिर से 24 घंटे काम पर लग गए हैं.

पिछले पांच सालों से भी ज्यादा तेज गति से काम होगा. पिछली बार भी मेरे पास कोई पोर्टफोलिया नहीं था. जल बोर्ड बाद में लिया था. मुख्यमंत्री का काम ज़रूरी है कि सभी मंत्रियों पर निगरानी रहे.

मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लिए मिलकर काम करेंगे. 24 फरवरी से तीन दिन का असेंबली सेशन बुलाया गया है.

24 से 26 फरवरी विधानसभा सत्र बुलाया गया है. वहीं जेएनयू के मुद्दे पर कहा कि जो भी संबंधित विभाग है उनको फैसला बदलने के लिए नहीं कह सकता. लेकिन ये कह सकता हूं कि जल्द से जल्द प्रोसेस पूरा किया जाए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com