निर्भया केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने आज दोषियों के नाम नया डेथ वारंट जारी किया। अब सभी दोषियों को तीन मार्च सुबह छह बजे फांसी होगी। अदालत ने इस मामले में तीसरी बार डेथ वारंट जारी किया है।
इस फैसले के बाद निर्भया की मां का बयान आशा देवी ने कहा कि मैं बहुत खुश नहीं हूं क्योंकि यह तीसरी बार है कि दोषियों का डेथ वारंट जारी हुआ है। हमने बहुत संघर्ष किया है, इसलिए मैं संतुष्ट हूं कि आखिरकार डेथ वारंट जारी तो हुआ। मुझे आशा है कि दोषियों को 3 मार्च को फांसी हो जाएगी।
इससे पहले अदालत ने सात जनवरी को डेथ वारंट जारी किया था जिसके अनुसार दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी होनी थी। इसके बाद 17 जनवरी दोबारा नया डेथ वारंट जारी किया गया जिसके अनुसार दोषियों को 1 फरवरी सुबह सात बजे फांसी होनी थी।
हालांकि जनवरी के अंत में यह तारीख भी रद्द कर दी गई और अन्य आदेश तक फांसी की तारीख आने से रोक दिया गया था। हालांकि 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद निचली अदालत के लिए नया डेथ वारंट जारी करने का रास्ता साफ हो गया।
इसके निर्भया के माता-पिता और तिहाड़ जेल द्वारा डाली गई याचिका पर सुनवाई करते हुए 17 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करते हुए फांसी के लिए 3 मार्च की तारीख मुकर्रर की है।