दादरी कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी गांव निवासी सपा नेता रामटेक कटारिया की एक सप्ताह पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज उसके परिजन व ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को दादरी के पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय का घेराव किया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया तो लोग शांत होकर घर लौट गए। जाते-जाते ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि दस जून तक हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह कोतवाली में धरने पर बैठेंगे और उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत करेंगे।