अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच दो राज्यों की पुलिस कर रही है. इस मामले में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी तेज़ हो गई है. साथ ही दो राज्यों की पुलिस एक दूसरे के आमने-सामने है.

बिहार पुलिस की ओर से इस मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पुलिस अफसर को BMC ने क्वारनटीन कर दिया, जिसपर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके अलावा मुंबई पुलिस पर जांच में सहयोग ना करने का आरोप है.
दरअसल, रविवार को पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी इस मामले में जांच की कमान संभालने मुंबई पहुंचे थे. लेकिन आरोप है कि BMC ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और फिर क्वारनटीन में डाल दिया. जिसपर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
बीएमसी की ओर से पटना सिटी एसपी की क्वारनटीन करने पर कहा गया है कि उन्होंने सिर्फ केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स का पालन किया है. क्योंकि उन्हें सात दिन से अधिक वक्त तक मुंबई में रुकना है, इसलिए ऐसा किया गया है.
रक्षा बंधन के मौके पर सुशांत की बहन का इमोशनल पोस्ट, लिखा कि गुलशन आज तुम्हारा दिन है, थाली-पूजा-राखी है लेकिन तुम नहीं हो. ढेर सारी चीजें हमने साथ-साथ सीखी, तुम्हारे बिना रहना मैं अकेले कैसे सीखूं? तुम्हीं कहो. हमेशा तुम्हारी – रानी दी
इस मसले को उठाते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि आज (2 अगस्त) IPS विनय तिवारी ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे, लेकिन रविवार रात 11 बजे BMC अधिकारियों ने जबरन उन्हें क्वारनटीन कर दिया. उन्हें अनुरोध के बावजूद IPS Mess में आवास उपलब्ध नहीं कराया गया. वो गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे.
ऐसा पहली बार नहीं है जब बिहार पुलिस की ओर से मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए गए हैं. इससे पहले भी सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में भी मुंबई पुलिस पर सहयोग ना करने, मामले की फाइल ना देने का आरोप लग चुका है. बिहार पुलिस का दावा है कि उन्हें कहा गया है कि दिशा के केस से संबंधित फाइल ही डिलीट हो गई है. हालांकि मुंबई पुलिस ने इस दावे को नकार दिया है.
मुंबई और बिहार की पुलिस इस मामले में आमने-सामने हैं, इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी बढ़ रही है. भारतीय जनता पार्टी के कई नेता, बिहार सरकार के मंत्री इस मामले की जांच को सीबीआई के हवाले करने की मांग कर चुके हैं. जबकि महाराष्ट्र सरकार की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस बढ़िया जांच कर रही है, सीबीआई को मामला देने की जरूरत नहीं है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal