पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 27 मार्च से हो जाएगी। 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा। इसी बीच राज्य में कोरोना का प्रकोप भी बढ़ रहा है। यहां 19 जिलों में हालत चिंताजनक हैं। यहां कोरोना के मामले में काफी उछाल आया है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कराए गए एक आंतरिक सर्वे के अनुसार बंगाल के 19 जिलों में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर है और यहां कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बंगाल में मंगलवार को 404 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,81,403 हो गई है, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,310 हो गया है। वहीं, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3656 है।
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, 15 मार्च से 21 मार्च के बीच राज्य में संक्रमण दर 1.35 प्रतिशत से बढ़कर 1.75 प्रतिशत हो गई है। सूत्रों की मानें तो 19 जिले ऐसे हैं जिन्हें रेड मार्क किया गया है। वहीं, राज्य में कोई कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है, क्योंकि यहां नियम नहीं पालन करने वालों पर कोई जुर्माना नहीं है। वहीं, जिस तरह से चुनावी रैलियां हो रही हैं, उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ऐसे में संकट पैदा हो सकता है।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47,262 नए मामले सामने आए, 23907 लोग ठीक हुए जबकि 275 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,17,34,058 हो गई है। इनमें 1,12,05,160 लोग ठीक हो चुके हैं, 1,60,441 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 3,68,457 है।
वहीं 5,08,41,286 लोगों को अब तक कोरोना का टीका लग चुका है। उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,64,38,861 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,25,628 सैंपल कल टेस्ट किए गए।