हडकंप: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया हुए कोरोना संक्रमित

मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें देर रात 2 बजे चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अरविंद भदौरिया कल शिवराज कैबिनेट की बैठक में मौजूद थे. इससे पहले अरविंद भदौरिया मंगलवार को राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ भी गए थे.

मीडिया से बात करते हुए सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने बताया कि उन्हें कल गले मे खराश महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने खुद का, गनर का, स्टाफ का और परिजनों का टेस्ट करवाया था. सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन उनकी कल रात पॉजिटिव रिपोर्ट आई

फिलहाल, मंत्री को भोपाल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

राज्य में कुल मरीजों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज राजधानी में सामने आए हैं, वहीं अब तक 770 मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 24842 हो गई है. बीते 24 घंटों में राज्य में 747 मरीज सामने आए हैं.

सबसे ज्यादा 157 नए मरीज भोपाल में मिले हैं. राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 4669 हो गई है. इसके अलावा इंदौर में 114 मरीज मिले और यहां संख्या 6339 हो गई है.

राज्य में कोरोना से बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 770 हो गई है.

सबसे ज्यादा 300 मौतें इंदौर में हुई हैं. भोपाल में अब तक 144 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 16836 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 7236 है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com