देश में कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा। खुद दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने तीसरी लहर की आशंका की ओर इशारा किया था।
इस बीच पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के घर के भीतर भी कोविड-19 मामले की पुष्टि हो चुकी है।
इसकी जानकारी खुद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को दी। ट्वीट करते हुए गंभीर ने खुद को होम क्वारंटीन में जाने की बात बताई। गंभीर ने फैंस से अपना ध्यान रखने की अपील भी की।
घर पर कोरोना का मामला सामने आने के बाद, मैं अपने कोविड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहा हूं। आप सभी से सारे दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं। आप इसे हल्के में न लें। सुरक्षित रहें!
हालांकि कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में कल हुई बढ़ोतरी के बाद आज फिर मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 47,638 नए मामले सामने आए हैं। जबकि गुरुवार को 50,209 नए मामले दर्ज किए गए थे।
वहीं इस अवधि के दौरान वायरस के कारण 670 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।