टीवी एक्ट्रेस श्रेनू पारिख कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. श्रेनू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि वो कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. वो हॉस्पिटल में हैं और रिकवर कर रही हैं.

श्रेनू ने लिखा- कुछ दिनों पहले में कोरोना पॉजिटिव पाई गई. अब मैं हॉस्पिटल में रिकवर कर रही हूं. मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थना में रखिए. मैं कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं, जो इस डरावने समय में मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
श्रेनू ने कैप्शन में लिखा- इतनी सावधानी बरतने के बाद भी अगर ये आपको हो जाए तो इस अदृश्य राक्षस की शक्ति का अंदाजा लगाइए, जिससे हम लड़ रहे हैं… प्लीज बहुत सावधान रहें और अपने आप को बचाएं.
बता दें कि श्रेनू पारिख पिछली बार शो भ्रम… सर्वगुण संपन्न में नजर आई थीं. इस शो को लेकर काफी बज था, लेकिन शो को उतनी पहचान नहीं मिली.
सीरियल को कुछ समय में ही बंद करना पड़ा था. इस शो में वो निगेटिव रोल में थीं. श्रेनू इश्कबाज, इस प्यार को क्या नाम दूं, दिल बोले ओबेरॉय, ब्याह हमारी बहु का जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. श्रेनू की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता रहा है.
श्रेनू से पहले कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आई थीं. पार्थ के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कसौटी जिंदगी की की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई.
साथ ही कास्ट और क्रू मेंबर का कोरोना टेस्ट करवाया गया. आमना शरीफ, पूजा बनर्जी, करण पटेल और शुभावी चौकसी का कोरोना रिजल्ट निगेटिव आया है. वहीं एरिका फर्नांडिस अपने टेस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रही हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal