आज के युवक अपनी दाढ़ी को लेकर बहुत सोचते है. अगर आपको इन परेशानियों से बचना है तो तो हम आपको आज कुछ प्राकृतिक नुस्खे बताएँगे जिससे आप अपनी सफ़ेद दाढ़ी को काले कर कर सकते है और भविष्य में होने वाली इस परेशानी से बच भी सकते है. तो आइये जानते हैं उन नुस्खों से जिससे आप हमेशा के लिए बच सकते हैं
आवला का जूस: ताजा आवले का जूस पिने से या ताजा आवला खाने से सफ़ेद दाढ़ी काला करने में काफी सहायता होती है.
नारियल का तेल: यदि आप हर रोज अपने दाढ़ी पे नारियल का शुद्ध तेल लगाए तो आप सफ़ेद दाढ़ी से छुटकारा पा सकते है.
फिटकरी और गुलाब की पत्ती का पेस्ट: यदि आप फिटकरी और गुलाब की पत्ती का पेस्ट बनाकर रोज सफ़ेद दाढ़ी पर लगाए तो जरूर ही आपको इसका लाभ मिलेगा.
एलोवेरा और मक्खन का पेस्ट: एलोवेरा और मक्खन से बन हुआ पेस्ट लगाए तो बहुत ही जल्दी आपको इसका लाभ होगा और आपके सफ़ेद बाल काले हो जायेंगे.
आलू और दाल का पेस्ट: आलू और दाल के साथ मिक्स करके पेस्ट बनाया जा सकता है और इस पेस्ट को दाढ़ी और मूछों पर लगाने से सफ़ेद बालों से छुटकारा पाया जा सकता है.
सब्जिया: हरी और ताजी सब्जियों में प्रोटीन और विटामिन्स होते है उनका सेवन करने से भी बहुत हद तक सफ़ेद बालो से छुटकारा पाया जा सकता है.