उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बीते रोज सड़क हादसे में दसवीं के छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।काशीपुर, [जेएनएन]: क्षेत्र में बीती देर शाम सड़क हादसे में एक दसवीं के छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम गढ़ीनेगी जसपुर निवासी पारस चावला (14 वर्ष) पुत्र प्रीतम चावल सोमवार देर शाम बहन आंचल चावला के साथ बाइक से ग्राम दुर्गापुर ट्यूशन पढ़ने गया था। ट्यूशन पढ़ने के बाद देर शाम दोनों बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में गांव में ही पेट्रोल पंप के पास उनकी अन्य बाइक से भिड़ंत हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal