एजेंसी/ हैदराबाद: महाराष्ट्र के एक ताल्लुका में रहने वाले परिवार के 15 सदस्यों की तेलंगाना में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि करीब 18 लोगों को बजरी भरकर ले जा रहा टिपर ऑटो से टकरा गया और उसी पर गिर गया। इस हादसे में 14 लोगों ने तो घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में 5 महिलाऐं शामिल हैं और 7 बच्चे शामिल हैं।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। दरअसल यह वाहन तेज गति से आ रहा था। जो कि क्षेत्र से जा रहे ऑटो से टकरा गया।
टिपर के वाहन चालक ने वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन वाहन नियंत्रित नहीं हो पाया। इस मामले में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। ऑटो में सवार लोग भी हादसे में घायल हो गए। ये लोग क्षेत्र के एक मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal