स्वाइन फ्लू की 70 फीसदी जांच रिपोर्ट निकली गलत

स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के 70 प्रतिशत संदिग्ध मरीजों का इलाज किया गया। इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से हुआ है। जिन मरीजों का स्वाइन फ्लू से पीड़ित बताकर इलाज किया, वे स्वास्थ्य विभाग की क्रॉस जांच में नेगिटिव मिले।

स्वास्थ्य विभाग के पास मंगलवार तक 82 नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गई थी। इसमें से 16 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई। इनमें से जिला अस्पताल और सुपर स्पेश्यलिटी शिशु अस्पताल मरीजों के नमूने स्वस्थ्य विभाग को सीधा भेजता है। दोनों अस्पतालों से भेजे गए 22 नमूनों में बीमारी की पुष्टि नहीं की गई। वहीं, निजी अस्पतालों के 60 संदिग्ध मरीजों के नमूनों में से 16 में बीमारी की पुष्टि हुई। ऐसे में स्वाइन फ्लू के 44 संदिग्ध मरीजों का इलाज किया गया।

वहीं, निजी अस्पताल ऐसे मरीजों के नमूने स्वास्थ्य विभाग को क्रॉस जांच के लिए भेजते हैं, जिनमें निजी लैब (जिन लैब की पुष्टि को स्वास्थ्य विभाग नहीं मानता) बीमारी की पुष्टि करती हैं और अस्पताल इलाज शुरू कर देते हैं।

गुरुग्राम में भी छह नए मरीज मिले
गुरुग्राम में मंगलवार को छह नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई। इससे गुरुग्राम में स्वाइन फ्लू पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 45 तक पहुंच गया है।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अरविंद गर्ग ने बताया कई निजी लैब से बीमारी की पुष्टि के बावजूद उनके नमूने की क्रॉस जांच स्वास्थ्य विभाग कराता है। उसी आधार पर मरीज में बीमारी की पुष्टि की जाती है। हालांकि, मरीज की जिंदगी बचाने के लिए ज्यादातर निजी अस्पताल निजी लैब की रिपोर्ट पर इलाज शुरू कर देते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com