स्वप्न ज्योतिष: इन 8 सपनों में छिपे हुए होते हैं तरक्की और कष्ट मिलने के संकेत

स्वप्न ज्योतिष: इन 8 सपनों में छिपे हुए होते हैं तरक्की और कष्ट मिलने के संकेत

हिन्दूधर्म शास्त्रों में सपनों का उल्लेख मिलता है। स्वप्न शास्त्र में सपनों का देखना भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत बताया गया है। कुछ सपने आपको निकट भविष्य में कामयाबी और लाभ की सूचना देते हैं तो कुछ नुकसान और कष्ट का संकेत दे जाते हैं। आइए जानते है इन्हीं कुछ अच्छे और बुरे सपनों के बारे में…स्वप्न ज्योतिष: इन 8 सपनों में छिपे हुए होते हैं तरक्की और कष्ट मिलने के संकेत

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में सांप दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपके घर में नए मेहमान का आगमन हो सकता है यानी आपके घर में संतान का जन्म हो सकता है। यह सपना धन लाभ का भी सूचक माना जाता है।

सपने में अगर उल्लू दिखे तो बड़ा अशुभ संकेत माना जाता है। इससे धन हानि के अलावा कोई अशुभ घटना होने की आशंका रहती है।

सपने में जेब कटते हुए देखते हैं तो यह धन हानि का संकेत है। फटी हुई जेब का दिखना भी नुकसान का सूचक माना जाता है।

अगर सपने में आप आम से लदे हुए पेड़ को देखते हैं तो यह संकेत है कि आपके घर में खुशखबरी आने वाली है।

स्वप्न में आपको अगर भगवान शिव का मंदिर दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपको दो पुत्रों का वरदान मिला हुआ है। शिव मंदिर दिखने का मतलब बीमारियों आपको जल्द ही बीमारियों से छुटकारा मिलने वाला है।

छोटे बच्चे को खेलते हुए देखने का मतलब है आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी और संतान प्राप्ति का योग बनेगा।

महिलाओं का सेब खाते हुए देखने का मतलब है कि खुशखबरी आने वाली है। वह मां बन सकती हैं। गोद में और फलों की टोकरी देखने का मतलब भी संतान प्राप्ति माना गया है।

सपने में बाढ़ का देखना भी धन हानि का संकेत माना जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com