स्वतंत्रता दिवस: फरीदकोट में ध्वजारोहण करेंगे सीएम भगवंत मान

पंजाब में स्वतंत्रता दिवस पर राज्यस्तरीय समागत फरीदकोट में आयोजित किया जा रहा है। सीएम भगवंत मान ध्वजारोहण करेंगे।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज फरीदाकोट में तिरंगा फहराएंगे। मान स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए वीरवार शाम को फरीदकोट पहुंचे। नई अनाज मंडी के ग्राउंड पर उनका चौपर लैंड किया गया।

फरीदकोट से आप विधायक गुरदित्त सिंह सेखों और जिला योजना कमेटी के चेयरमैन गुरतेज सिंह खोसा समेत फरीदकोट रेंज के डीआईजी अश्विनी कपूर, डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर और एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने उनका स्वागत किया। जिला पुलिस की एक टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी। मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले ऐतिहासिक गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद में नमन करेंगे। प्रशासन ने विकास परियोजनाओं की शुरुआत को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। नेहरू स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र में करीब 2 हजार पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। समारोह स्थल की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com