स्मॉल-कैप कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने का किया ऐलान..

स्मॉल-कैप कंपनी (Small cap) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। यह कंपनी इवांस इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Evans Electric Ltd) का है। कंपनी ने अपने पात्र निवेशकों के लिए 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इसका मार्केट कैप ₹43.63 करोड़ का है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 318 रुपये पर बंद हुए थे। इवांस इलेक्ट्रिक लिमिटेड एक स्मॉल-कैप कंपनी है जो कमर्शियल सर्विस इंडस्ट्रीज में कारोबार करती है। इवांस इलेक्ट्रिक लिमिटेड की बोर्ड बैठक मंगलवार, 31 जनवरी, 2023 को रिकॉर्ड डेट को लेकर विचार करने और अप्रूवल के लिए होने वाली है। 

इवांस इलेक्ट्रिक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि “इक्विटी शेयरों का बोनस इश्यू 1:1 के रेशियो में दिया जाएगा। यानी बोर्ड द्वारा तय डेट पर शेयरधारकों को हर एक शेयर के लिए एक एक्स्ट्रा शेयर दिए जाएंगे। शुक्रवार को इवांस इलेक्ट्रिक लिमिटेड के शेयर बीएसई पर ₹318.00 के स्तर पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹327.75 से 2.97% कम है। बीएसई पर कंपनी 13-05-2019 को ₹52 की कीमत पर लिस्ट हुई थी। तब से अब तक स्टॉक ने 509% का रिटर्न दिया है।

पिछले 3 सालों में इसमें 86% की तेजी आई है और पिछले 1 साल में शेयर की कीमत 31 जनवरी 2022 को ₹118 से बढ़कर वर्तमान शेयर प्राइस तक पहुंच गया। यानी इस दौरान इसने 169.49% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। स्टॉक 2023 में अब तक 8.54% YTD गिरा है। जबकि पिछले छह महीनों में यह 1 अगस्त, 2022 को ₹80 से चढ़कर मौजूदा बाजार प्राइस पर पहुंच गया है। इस दौरान यह शेयर 297.50% का मल्टीबैगर रिटर्न (Stock return) दिया है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान स्टॉक में 7.53% और पिछले महीने की तुलना में 8.78% की गिरावट आई है। स्टॉक ने (16/12/2022) को ₹411.65 के 52-वीक के हाई को छुआ और (11/08/2022) को ₹70.00 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com