साल 2018 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर द्वारा स्टारर फिल्म स्त्री रिलीज हुई थी और इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शको ने खासा पसंद भी किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी और इसने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे. साथ ही अब चर्चा है कि फिल्म का सीक्वल बनायाया जाएगा जो अगले साल फ्लोर आएगा.
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म की शूटिंग अगले से साल शुरू होगी. अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम जारी है. साथ ही स्त्री 2 को लेकर कई आइडिया पर भी काम हो रहा है. सीक्वल को लेकर लोगों की उम्मीदें भी काफी है और इसलिए फिल्म को पहले से और ज्यादा बेहतर बनाया जाना है. ना ही इसे बनाने में कोई जल्दबाजी की जा रही है. लेकिन खबर है कि पुरानी कास्ट को हे इसके सीक्वल में लिया जाएगा.