स्क्रैच कार्ड स्कैम में लोगों को झांसा दिया जाता है कि उन्होंने इसमें पैसे जीते हैं। पैसों के लालच में बहुत से लोग आ जाते हैं और अपनी पर्सनल जानकारी साझा करने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ बेंगलुरु की इस महिला के साथ भी हुआ। रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला को कथित तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से एक स्क्रैच कार्ड मिला था।
लोगों के साथ ठगी करने के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। डिजिटली स्कैम के अनेकों ऐसे तरीके आ चुके हैं जिनमें आए दिन भोले भाले लोग फंस जाते हैं। स्क्रैच कार्ड स्कैम (Scratch Card Scam) भी इन्हीं में से एक है। बेंगलुरु की एक महिला ने स्क्रैच कार्ड स्कैम के झांसे में आकर 18 लाख रुपये गंवा दिए।
पहले उसे भरोसा दिलाया गया है कि स्क्रैच कार्ड से उसने 15.51 लाख रुपये जीते हैं और महिला से कहा गया है कि इन पैसों को अकाउंट में लेने के लिए उन्हें अपनी पर्सनल जानकारी देनी होगी। यहां इस स्कैम और इससे सेफ रहने के टिप्स देने वाले हैं।
मार्केट में आया नया स्कैम
स्क्रैच कार्ड स्कैम में लोगों को झांसा दिया जाता है कि उन्होंने इसमें पैसे जीते हैं। पैसों के लालच में बहुत से लोग आ जाते हैं और अपनी पर्सनल जानकारी साझा करने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ बेंगलुरु की इस महिला के साथ भी हुआ। रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला को कथित तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से एक स्क्रैच कार्ड मिला था।
जिसमें कहा गया है कि उसने 15.51 लाख रुपये जीते हैं। स्क्रैच कार्ड पर लिखे दिशा निर्देशों के अनुसार महिला ने अपना कॉन्टैक्ट नंबर और ID proof भी दे दिया। महिला से कहा गया कि विनिंग अमाउंट का उसको 4 प्रतिशत नहीं दिया जाएगा, जबकि बचे हुए पैसे लेने के लिए उसे 18 लाख रुपये देने होंगे। नतीजतन, महिला इतने पैसे भेज भी दिए। इसके कुछ समय बाद चला कि उसके साथ स्कैम हो गया है।
क्या है स्क्रैच कार्ड स्कैम
इस तरह के स्कैम में लोगों के पास एक स्क्रैच भेजा जाता है। जहां उनसे बोला जाता है कि उन्होंने पैसे जीते हैं और जीते हुए अमाउंट को अकाउंट में लेने के लिए उन्हें कुछ दिशा-निर्देशों को पूरा करना होगा। जैसे कि व्यक्ति से कॉन्टैक्ट नंबर और पर्सनल जानकारी मांगी जाती है। इस तरह के स्क्रैच कार्ड जीमेल, वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम पर आ सकते हैं। स्कैम में फंसाने के लिए स्कैमर्स को लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि प्रॉसेसिंग के तहत उन्हें एडवांस अमाउंट भी देना होगा।
बचने के लिए सेफ्टी टिप्स
-अगर आपके पास इस तरह के स्क्रैच कार्ड आते हैं तो आपको सतर्क होने जाने की जरूरत है, क्योंकि यह स्कैम का संकेत हो सकता है। खासकर ईमेल पर आने वाले स्क्रैच कार्ड को आपको ध्यान से देखना चाहिए।
-इनमें कहा जाता है कि आपकी लॉटरी लगी है और आपने पैसे जीते हैं। लेकिन असल ऐसा होता नहीं है बल्कि, यह स्कैम करने का नया तरीका है।
-अगर आपको किसी कंपनी के नाम पर ऐसा स्क्रैच आता है तो सीधे ही आपको कंपनी के कॉन्टैक्ट करना चाहिए और पूरी जानकारी देनी चाहिए।
-ऐसी स्थिति में भूलकर भी अपनी पर्सनल इन्फोर्मेशन (बैंक अकाउंट, डॉक्यूमेंट) किसी के साथ भी साझा न करें।
-अगर ऐसा कुछ आपके पास आता है तो उसे ब्लॉक और रिपोर्ट करें।