उत्तराखंड के बाजपुर में पांच दिन पहले 14 वर्षीय दिव्यांग किशोरी को बंधक बनाकर निजी स्कूल संचालक दुष्कर्म कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

थाना क्षेत्र के निजी स्कूल संचालक मोहम्मद रफी ने बुधवार को किशोरी को अपने घर बुलाकर उसे बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को कुछ बताने पर उसने किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी।
डरी सहमी किशोरी ने परिजनों को कुछ नहीं बताया। शनिवार शाम उसे गुमसुम देख परिजनों ने पूछा तो किशोरी ने सारी बात बता दी। ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मो. रफी के खिलाफ 363, 342, 376, 506 और 5, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसएचओ एनबी भट्ट ने बताया कि सोमवार को पीड़िता को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
बेटी से अश्लील हरकत करने पर रिटायर सैन्य कर्मी पर केस
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal