स्मार्टफोन हमारे जीवन का अटूट वर्तमान समय में अंग बन गया है जिसके बिना हम खुद की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. सुबह से शाम तक कई बार स्मार्टफोन को देखना और इस्तेमाल करना हमारा डेली का रूटीन बना गया है. लेकिन स्मार्टफोन यूजर के साथ अक्सर समस्या आती है कि जब वे कहीं बाहर जाते हैं, तो स्मार्टफोन की बैटरी उनके खत्म हो जाती है.

इस समस्या को खत्म करने के लिए मार्केट में धूप से चार्ज होने वाला पावर बैंक आ गया है यानी अब बिजली की टेंशन के बिना आप अपना स्मार्टफोन कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. इस पावर बैंक का नाम MI-STS 20000mAh पावर बैंक है जो की सॉलर ऊर्जा से चार्ज होता है. सभी स्मार्टफोन को हाईस्पीड से चार्ज इस पावर बैंक में करने की क्षमता है. धूप से चार्ज होने के लिए इस पावर बैंक में ऊपर की तरफ सॉलर प्लेट दी गयी है. वही इसकी क्षमता 20000mAh की है. इस पावर बैंक के साथ चार्जिंग केबल आता है. इसके अलावा इसमें लिथियम की बैटरी दी गयी है. स्मार्टफोन को चार्ज के करने के लिए इसमें दो पोर्ट दिए गए हैं. इस पावर बैंक को ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है. ई-कॉमर्स साइट मात्र 789 रुपए में इस पावर बैंक को खरीद सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal