सौरव गांगुली ने एक बार फिर कहा- खलेगी पंत की कमी…

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बार फिर कहा कि भारत को ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी खलेगी। गांगुली ने ईडन गार्डन्स में पत्रकारों को बताया , ‘भारत को विश्व कप में पंत की कमी खलेगी। मुझे नहीं पता कि किसके स्थान पर लेकिन उसकी कमी खलेगी।

फिलहाल अच्छे फॉर्म में है पंत-  पंत ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 16 मैचों में 37 .53 के औसत और 162 .66 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए। चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच के दौरान केदार जाधव के कंधे में चोट लगी थी और बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले विश्व कप मैच के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर इंतजार करने और देखने की नीति अपना रहा है। इसी के साथ जब एक अन्य सवाल में सौरव गांगुली से जब यह पूछा गया कि अगर जाधव फिट नहीं हो पाते हैं तो पंत को टीम में जगह मिल सकती है तो उन्होंने कहा, ‘वह चोटिल है। वह फिट हो पाएगा या नहीं इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल हैं उम्मीद करता हूं कि केदार फिट हो जाएगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com