सौतन नहीं, अर्थ मूवी में Smita Patil को मिला था नौकरानी का रोल

फिल्मी गलियारों में हीरोइनों के बीच की दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है। सिनेमा जगत में पैर जमाने की प्रतियोगिता में कई बार वे एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। स्मिता पाटिल (Smita Patil) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ भी कुछ ऐसा ही था। जब दोनों करियर के पीक पर थे, तब उनके बीच जरा भी नहीं बनती थी। खुद शबाना ने इसका खुलासा किया था।

हाल ही में, शबाना आजमी ने 1982 में रिलीज हुई हिट फिल्म अर्थ का किस्सा शेयर किया है जिसमें उन्होंने स्मिता पाटिल के साथ काम किया था। फिल्म में वह शबाना की सौतन बनी थीं। फिल्म में वह लीड रोल में थीं जिन्होंने पूजा का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी पूजा की होती है जिसे पता चलता है कि उसके पति का कविता (स्मिता) नाम की लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है।

स्मिता को मिला था नौकरानी का रोल
अब शबाना आजमी ने 43 साल बाद खुलासा किया है कि पहले स्मिता पाटिल को अर्थ मूवी में सौतन नहीं बल्कि एक काम वाली बाई के किरदार के लिए कास्ट किया गया था। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में शबाना ने कहा, “अर्थ में स्मिता का बाई (नौकरानी) के किरदार में स्पेशल अपीयरेंस था जिसे बाद में रोहिणी हट्टंगडी ने निभाया था। उन्होंने कहा था कि मुझे दूसरी औरत (कविता) बनना है।”

स्मिता के चलते शबाना से छिना फुटेज
शबाना आजमी ने आगे कहा, “यह काफी दिलचस्प है। विजय तेंदुलकर ने कहा कि यही बात अर्थ में गलत है। क्योंकि यह पूजा की कहानी है। यह पत्नी की कहानी है और कहानी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरी औरत को भी पर्याप्त रूप से दिखाया जाना चाहिए था। चूंकि स्मिता ने यह किया था, इसलिए उन्हें बहुत ज्यादा फुटेज दी जानी थी। फिल्म के साथ ऐसा ही हुआ।”

अर्थ फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। शबाना आजमी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। इस फिल्म को IMDb की तरफ से 7.8 रेटिंग मिली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com