सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुरू की रैली में कहा कि आज देश का मिजाज अलग है. उन्होंने कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मैंने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. PM ने कहा कि देश से बड़ा कुछ नहीं होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को पढ़ा.


सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा।

मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।।

मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा।

उन्होंने कहा कि सोमवार को ही राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को देश को समर्पित किया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने पूर्व सैनिकों से OROP देने का वादा किया था, हमारी सरकार अभी तक 35 हजार करोड़ रुपये वितरित कर चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए दल से बढ़ा देश है, हम देश की सेवा में जुटे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए अभी तक की सबसे बड़ी योजना लागू की है, इससे हर छोटे किसान के खाते में 6000 रुपये सालाना जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को लाभार्थियों की लिस्ट नहीं भेजी इस वजह से यहां किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

PM ने कहा कि वह राजस्थान की सरकार के पीछे लगे हुए और लिस्ट लेकर ही रहेंगे ताकि किसानों के खाते मेें पैसा पहुंच सके. इससे अगले दस साल में किसानों के खाते में 7.5 लाख करोड़ रुपये दिया जाएगा, इस योजना से 12 करोड़ किसान परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब हमने योजना का ऐलान किया तो लोग कह रहे थे कि ये नामुमकिन है, लेकिन अब ये भी मुमकिन है क्योंकि ये मोदी सरकार है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार उसे आगे नहीं बढ़ने दे रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com