उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और तस्वीर साझा करना एक युवक को भारी पड़ गया।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को थाना जलेसर में मुकदमा दर्ज कराया गया। शनिवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मीडिया सेल प्रभारी हरीशंकर ने बताया कि हाथरस कांड के बाद सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित और अभद्र टिप्प्णी के साथ फोटो शेयर करने का मामला पकड़ में आया।
जांच की गई तो पता चला कि दुष्यंत प्रताप सिंह पुत्र मुनेंद्र सिंह निवासी नूंहखेड़ा थाना जलेसर ने यह पोस्ट की थी। आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को ही आईटी एक्ट के तहत थाना जलेसर में मुकदमा दर्ज कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को दो टीमें लगाई गई थी।शनिवार की सुबह तकरीबन नौ बजे कस्बा जलेसर स्थित निधौली चौराहा से आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
