फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हासन ने एक दिन में दो पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज की बनी इमेज से हटकर काम किया है। श्रुति ने कलाकारों में सेल्फ डाउट पैदा करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री को दोषी ठहराया है और इसका उन्हें पछतावा भी है।
इस बारे में बताते हुए श्रुति कहती है, ‘पहली बार जब मुझे लिप फिलर मिला तो मुझे पता था कि हर कोई ऐसा कर रहा है लेकिन वे पूछने पर कहते थे कि यह लिप बाम या लिपब्रिंग लोशन हैं।
यहां तक कि मैंने इसके बारे में लंबे समय तक बात नहीं की लेकिन जब मैंने काम से ब्रेक लिया, तो मैंने अपने शरीर को आश्वस्त किया कि मैं जैसी हूं वैसी वापिस बनूंगी। मुझे फिलर्स मिले थे क्योंकि निर्देशकों और अन्य महत्वपूर्ण लोगों ने मुझे बताया था कि मेरा चेहरा भारतीय नहीं था। अब मैं उनकी बात को सोचकर पछताती हूं।’
प्लास्टिक सर्जरी पर श्रुति ने खुलासा करते हुए कहा, ‘मेरी नाक सामान्य थी लेकिन जब मैं बड़ी हुई, तब तक वह दो चोटों के कारण टेढ़ी हो गई थी।
जिस तरह से यह दिखतीथी, वह मुझे कभी पसंद नहीं आई और सांस लेने में दिक्कत होने लगी थीं। ऐसा नहीं था कि किसी ने उस पर टिप्पणी की थीl मुझे लगा जैसे मैंने कुछ तोड़ दिया है, और इसे ठीक करने की आवश्यकता है।’
श्रुति ने आगे कहा, ‘बहुत से लोग होंठ और गाल की सर्जरी स्वीकार नहीं करते हैं लेकिन मुझे यह कहने में खुशी होती है कि मैंने यह किया है। मुझे पसंद नहीं था कि मेरे होंठ कितने पतले थे।
एक समय था जब मैं होंठ भराने के लिए पागल हो गई थीं। यह ट्राय करने में मुझे कुछ साल लग गए लेकिन अब मैं अपने नेचुरल लुक के काफी करीब आ गई हूं।’ श्रुति हासन फिल्म अभिनेता कमल हासन की बेटी हैंl वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैंl