तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए एपिसोड्स शुरू हो गए हैं. फैन्स की खुशी को इसी बात से समझा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर इस सयम ये सीरियल ट्रेंड कर रहा है. कई मीम्स वायरल हो गए हैं.

तारक मेहता शो की कॉमेडी अलग तरह की है. एक पारिवारिक शो जहां पर साफ-सुथरी कॉमेडी दिखा लोगों को हंसाया जाता है. इसलिए हर कोई यही कहता है- और चाहिए मेरे को.
तारक मेहता के सबसे पॉपुलर किरदार तो जेठालाल ही हैं. उन्ही के बलबूते ये शो इतना लंबा चल गया. इसलिए अब जब नए एपिसोड शुरू हो गए हैं, हर किसी के मन में यही बात है- जेठिया वापस आ गया.
तारक मेहता की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि इस शो को पसंद करने वाले लोग इसकी बुराई तो सुन ही नहीं सकते. तभी तो जब कोई पूछता है कि ये शो इतना ट्रेडं क्यों कर रहा है तो फैन्स का एक ही जवाब होता है- चुप हो जा सातवीं फेल
शो के लिए दीवानगी तो ऐसी है कि इसके फैंस एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं. ये मीम उन दीवानों के इमोशन को बड़े ही मजेदार अंदाज में एक्सप्लेन कर रहा है.
वैसे ये शो अब क्योंकि इतना पुराना हो गया है, तो कई लोग इसकी तुलना उन पुराने एपिसोड्स से करते जो ज्यादा फनी और मजेदार हुआ करते थे. इसलिए सोशल मीडिया पर ऐसे मीम्स भी वायरल रहते हैं जहां नए एपिसोड्स के कम फनी होने पर चुटकी ली जाती है.
तारक मेहता के नए एपिसोड्स के शुरू होते ही फिर ये सवाल आने लगा है कि पोपटलाल की शादी कब होगी. अब इस सवाल का जवाब छिपा है फिल्म हेरा फेरी के इस डायलॉग में- इतनी जल्दी क्या है, कर देंगे आराम से
वैसे तारक मेहता वहीं शो है जिसके जरिए सभी को सच्ची दोस्ती का मतलब भी बताया गया है. तारक मेहता और जेठालाल की दोस्ती जय-वीरू से कम नहीं है. हर मुश्किल घड़ी में तारक मेहता, जेठालाल की मदद करते हैं. इसी से जुड़ा ये मीम भी पसंद किया जा रहा है.
मीम्स कितने क्रिएटिव हो सकते हैं, इस बात को इस मीम के जरिए समझा जा सकता है. जरा ये देखिए जब तारक मेहता ट्रेंड करता है तो शो के किरदार कैसे रिएक्ट करते हैं.
पिछले कई सालों से तारक मेहता टीआरपी के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. शो टॉप 5 में तो जगह बना ही लेता है. ऐसे में अब जब इसके नए एपिसोड्स शुरू हुए हैं तो दूसरे शोज को कड़ी टक्कर मिलना लाजमी है. इसलिए ये मीम भी वायरल हो गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal