ऐसे-ऐसे मैसेज वायरल सोशल मीडिया पर आये दिन हो रहे होते हैं, कोई भी ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसे आप नहीं जानते हैं या आपको लगता है कि आपके पास जो लिंक आया है वह फेक है तो उसे डिलीट कर दें और किसी को भी ऐसे लिंक को बढ़ावा देने को न कहें. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा लिंक वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आप घर बैठे अपने घर में सोलर पैनल लगवा सकते हैं.

प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के तहत दावा किया जा रहा है कि आप अपने घर या गांव में फ्री में सोलर पैनल लगवा सकते हैं. जब इस बात की पड़ताल नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से संपर्क कर के की गई तब सच्चाई सामने आई. इन दिनों वॉट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमे ‘प्रधानमंत्री फ़्री सोलर पैनल योजना’ नाम के शीर्षक के साथ लिखा गया है कि फ्री में लगवाएं सोलर पैनल अपने घर या गाँव में, आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं भरना बस जल्दी से फॉर्म भरें. इसमें ये भी लिखा है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2019 है, तो जल्दी करें और इस मैसेज को अपने सभी दोस्तों को भी भेजें ताकि इस योजना का लाभ सभी को मिल सके. इस वायरल मैसेज में एक लिंक https://solor-pannel.freeregistration-now.in भी दी गई है. इसी लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करने की अपील की जा रही है. इस मैसेज के साथ वायरल की जा रही लिंक फर्जी है. इस पर ने पर पेज ही ओपन नहीं हो रहा. सरकार की अधिकतर वेबसाइट के आखिरी में एनआईसी या जीओवी होता है, जो इसमें नहीं है. जब इस बारे में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सोलर पैनल का जिम्मा संभालने वाले साइंटिस्ट शोभित श्रीवास्तव से बात की तब इसकी सच्चाई सामने आई. यह खबर फर्जी है और कोई योजना MNRE की फ्री में सोलर पैनल बांटने जैसी नहीं है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal