जनपद के सोरांव थाना क्षेत्र में शनिवार रात 10 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। रविवार सुबह घरवालों को जानकारी हुई तो गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने गांव के ही एक शख्स पर आरोप लगाया है। वह फरार है।
बालिका निकट के स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा थी। कहा जा रहा है कि शनिवार रात वह सहेलियों के साथ भरत मिलाप देखने जाना चाह रही थी, लेकिन सहेलियां नहीं आई। इस पर बालिका मकान के ही बरामदे में सो गई। रात करीब साढ़े 12 बजे बड़ा भाई मेला देखकर घर लौटा तो देखा कि तख्त के नीचे पड़ोसी युवक लेटा हुआ है। वह अक्सर शराब के नशे में इधर-उधर सो जाया करता था, इस कारण भाई ने ध्यान नहीं दिया।
रविवार सुबह करीब पांच बजे पिता अपनी बेटी का उठाने पहुंचे तो देखा कि मुंह से झाग निकल रहा था। बगल में पड़ोसी युवक था, उससे पूछताछ की। परिजनों ने सोचा कि शायद सर्प ने काट लिया होगा। इस पर वह बालिका को लेकर होलागढ़ पहुंच गए, लेकिन वहां पता चला कि मौत हो चुकी है। खबर पाकर इंस्पेक्टर सोरांव मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। बालिका के गले पर निशान था, जिससे गला दबाकर हत्या की बात कही जा रही है। वहीं, बालिका के कपड़े में खून लगा देख दुष्कर्म की आशंका जताई गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal