सोमालिया में अमेरिका के एयरस्ट्राइक में अलकायदा से जुड़े तीन आतंकी मारे गए

अमेरिकी अफ्रीका कमांड ने एक बयान में कहा कि हमले सोमालिया की सरकार के अनुरोध पर किए गए। रविवार को किसमायो के उत्तर-पूर्व में लगभग 35 किलोमीटर दूर एक इलाके में हमला किया गया। हमले में मारे गए लोगों की पहचान नहीं बताई गई है। आतंकी संगठन अल-शबाब की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आंतकवादी संगठन सोमालिया सरकार के खिलाफ 16 साल से विद्रोह चला रहे हैं।

अमेरिकी सेना ने मंगलवार को सोमालिया में एयरस्ट्राइक कर दिया। हमले में अलकायदा से जुड़े अल-शबाब के तीन आतंकवादी मारे गए और कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ। अमेरिकी अफ्रीका कमांड ने एक बयान में कहा कि हमले सोमालिया की सरकार के अनुरोध पर किए गए। रविवार को किसमायो के उत्तर-पूर्व में लगभग 35 किलोमीटर दूर एक इलाके में हमला किया गया।

हमले में मारे गए लोगों की पहचान नहीं बताई गई है। आतंकी संगठन अल-शबाब की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बयान में कहा गया है कि अल-शबाब दुनिया में अलकायदा का सबसे बड़ा और सबसे सक्रिय नेटवर्क है। अल शबाब अमेरिकी बलों पर हमला करने और वाशिंगटन के सुरक्षा हितों को खतरे में डालने के फिराक में रहता है।

आंतकवादी संगठन सोमालिया सरकार के खिलाफ 16 साल से विद्रोह चला रहे हैं। आतंकियों ने पड़ोसी देश केन्या में बड़े पैमाने पर हमलों को अंजाम दिया है। केन्याई सैनिक सोमालिया में एयू की शांति सेना का हिस्सा हैं और अल-शबाब ने हमलों के साथ केन्याई सेना की उपस्थिति का बदला लेने की कसम खाई है।

2020 में अल-शबाब के आतंकियों ने केन्याई तट पर अमेरिकी आतंकवाद विरोधी बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक प्रमुख सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया था, जिसमें तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com