सोमवार के दिन ये उपायों से करने से तन, मन और धन की खुशियां मिलती है

सोमवार का स्वामी चंद्र मन का प्र‍तीक होता है। इस दिन के उपाय करने से सबसे पहले मन की शांति मिलती है, फिर तन को आरोग्य मिलता है और फिर धन का प्रचुुुर आगमन होता है।

यदि आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हों तो सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक शक्कर मिले दूध से करें। ऐसा करने से तनाव दूर होता है। दिमाग तेज होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है। जातक कार्यक्षेत्र में दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्‍की करता है।

सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है तो इस दिन चंद्र ग्रह के उपाय बहुत ही कारगर माने जाते हैं।
चंद्र ग्रह का संबंध सफेद वस्‍तुओं से होता है और यह हमारे मन और जल का प्रतिनिधित्‍व करता है।
चंद्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव प्राप्‍त करने के लिए सभी प्रकार के सफेद खाद्य पद्धार्थ जैसे दूध व दूध से बनी चीजें, चावल, सफेद तिल, अखरोट-मिश्री, बर्फी जैसी मिठाइयों आदि का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए।
इस दिन शिव जी के जलाभिषेक के दौरान उसमें कुछ तिल मिलाकर 11 बेलपत्र के साथ अर्पित करने से लाभ होता है। इसके साथ ही ऐसी पुरानी मान्यता है कि शिवलिंग पर हमेशा मिश्री अर्पित करने के बाद ही गंगाजल चढ़ाना चाहिए।
सोमवार को सफेद गाय को रोटी और गुड़ खिलाने से भी हमारे सभी कष्ट दूर होते हैं।
सोमवार को सफेद वस्तु जैसे दूध, दही, कोई सफेद कपड़ा, चीनी आदि का दान करने से भी लाभ मिलेगा।
मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाने से भी धन, यश, वैभव और कीर्ति में वृद्धि होती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com