बुलियन मार्केट में सोने के रेट में शुक्रवार को भी फरवरी तेजी दिख रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में शुक्रवार को 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोना 26 रुपये की तेजी के साथ खुला और यह 40792 रुपये पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को 10 ग्राम सोना 40766 रुपये पर पहुंच गया था वहीं बुधवार को यह 41 रुपये की गिरावट के बाद 40583 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था।
सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार फ्यूचर मार्केट के जरिए होता है।