सोने के दाम में रविवार को एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। गुडरिटर्नस के मुताबिक रविवार 19 जनवरी को दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 40,310 रुपये है। वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य 39,110 रुपये रहा। आइए जानें चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बैंगलुरू, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, चंडीगढ़, सूरत, नासिक जैसे बड़े शहरों में क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत..
बता दें शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये चमककर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 100 रुपये उछलकर 48 हजार रुपये प्रति किलोग्राम बिका था। बाजार में सोना स्टैंडर्ड 250 रुपये चमककर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये के भाव पर स्थिर थी। चांदी हाजिर 100 रुपये की बढ़त लेकर 48,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 74 रुपये की मजबूती के साथ 46,756 रुपये प्रति किलोग्राम बोला गया। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे थे।