सैमसंग Galaxy S10 के प्री-ऑर्डर शुरू, जानिए भारत में कीमत और ऑफर्स

हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टपोन Samsung Galaxy S10 सीरीज को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। 22 तारीख यानि शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई यह प्री-बुकिंग 5 मार्च तक चलेगी। अगर आप भी इसे बुक करना चाहते हैं तो सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे प्री-बुक किया जा सकता है।

इसके अलावा यूजर पेटीएम, फ्लिपकार्ट, अमेजन पर भी उपलब्ध होगा। भारत में गैलेक्सी एस10 सीरीजी की कीमत 55,000 रुपए से शुरू हो रही है। Samsung Galaxy S10 Plus का 1 टीबी रेम के साथ 512 जीबी और 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट 1,17,900 लाख रुपए में उपलब्ध होंगे वहीं के लिए प्री-ऑर्डर 22 जनवरी सुबह 10 बजे से शुरू होगा। वहीं इसका नॉर्मल वर्जन 91,900 और 73,000 रुपए में उपलब्ध होगा।

Galaxy S10 की बात करें तो इसका 512 जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट 84,900 रुपए में उपलब्ध होगा जो प्रिज्म व्हाइट रंग में मिलेगा। वहीं 128 जीबी वाला वेरिएंट 66,900 रुपए में मिलेगा जो प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म व्हाइट और प्रिज्म ब्लू कलर में मिलेगा।

Galaxy S10e की बात करें तो इसका 128 जीबी वाला फोन प्रिज्म ब्लैक और व्हाइट कलर में आएगा जिसकी कीमत 55,900 रुपए होगी।

यह हैं ऑफर्स

गैलेक्सी एस10 सीरीज बुक करने वालों को 9999 रुपए की कीमत में गैलेक्सी वॉच मिल सकेगी या फिर 2999 रुपए देकर गैलेक्सी बड्स खरीद सकेंगे। इसके अलावा प्री-बुक करने वाले ग्राहक 15,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस पा सकते हैं वहीं एचडीएफएसी से पेमेंट करने पर 6000 रुपए तक का कैशबेक मिलेगा।

Samsung Galaxy S10 के फीचर्स:

यह फोन कुछ मार्केट्स में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 6.1 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। साथ ही550 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी दी गई है। यह फोन कंपनी के वन यूआई पर आधारित एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है।

Galaxy S10 7एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। हालांकि, भारत जैसे कुछ चुनिंदा देशों में इसे 8एनएम ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। रैम दोनों वेरिएंट में ही 8 जीबी की होगी। स्टोरेज की बात करें फोन को 128 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका कैमरा ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा तीसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा है।

फ्रंट कैमरा की बात करें इसमें f/1.9 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com