सैमसंग द्वारा हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy Note 10 Lite पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. ये ऑफर केवल पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर ही दिया जा रहा है. साथ ही ऑफर की वैल्यू उस स्मार्टफोन पर निर्भर करेगी, जिसे आप सैमसंग Galaxy Note 10 Lite के लिए एक्सचेंज करेंगे. सैमसंग ने जानकारी दी है कि ये ऑफर Galaxy Note 10 Lite के दोनों ही वेरिएंट्स पर लागू होगा. ग्राहक इस नए ऑफर का लाभ 29 फरवरी, 2020 तक चुनिंदा आउटलेट्स या ऑनलाइन तरीके से सैमसंग शॉप/सैमसंग शॉप ऐप के जरिए ले सकेंगे.
पिछले हफ्ते सैमसंग ने Galaxy Note 10 Lite को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 38,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 40,999 रुपये है. दोनों ही वेरिएंट्स को ग्राहक ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. मौजूदा वक्त में सैमसंग इस स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग ले रहा है और इसकी बिक्री 3 फरवरी से शुरू होगी. ग्राहक एजिबल फोन को एक्सचेंज कर 5,000 रुपये तक की छूट का लाभ ले पाएंगे. इससे Note 10 Lite की प्रभावी कीमत 33,999 रुपये हो जाएगी.
इस महीने की शुरुआत में Galaxy Note 10 Lite को Galaxy S10 Lite के साथ CES 2020 में पेश किया गया था. इन लाइट मॉडल्स का उतारने के पीछे सैमसंग का उद्देश्य प्रीमियम फीचर्स को एफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट में लाना है.