सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 पर अमेजन प्राइम डे सेल में 10000 रु का डिस्काउंट

अमेजन प्राइम डे सेल को शुरू होने में तीन दिन बचे हैं। इससे पहले ही अमेजन कई डील्स को हाइलाइट कर रही है। कंपनी ने बताया है कि प्राइम डे सेल के दौरान गैलेक्सी स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। Galaxy Note 8 को 10,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज के दौरान गूगल पिक्सल 2 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान इस फोन पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद इसे 45,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 55,900 रुपये है। ध्यान रहे कि यह ऑफर केवल अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दिया गया है। अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 4,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा।

Galaxy Note 8: इसमें 6.3 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2960 x 1440 है। इसमें Exynos 8895 SoC के साथ 6 जीबी रैम उपलब्ध कराई गई है। इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/1.7 अपर्चर और टेलीफोटो लेंस के साथ रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड है और इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com